Govtstudyadda

Govt job news

Rajasthan CET Normalization 2024

 Rajasthan CET Normalization 2024; राजस्थान CET 2024 का नॉर्मलाइजेशन जारी


Rajasthan CET 12th level Normalization:

राजस्थान सीईटी की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए सबसे महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है जिसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाले हैं। राजस्थान सीईटी नाॅर्मलाइजेशन को लेकर आ रही बड़ी खबर के मुताबिक माना जा रहा है कि सीईटी स्नातक लेवल में सभी शिफ्ट की परीक्षाएं में नार्मलाइजेशन प्रकिया को अपनाया जा सकता है क्योंकि इन परीक्षाओं में कुछ शिफ्ट का पेपर सबसे अधिक हार्ड था।

Rajasthan CET Normalization 2024; राजस्थान CET 2024 का नॉर्मलाइजेशन जारी

वहीं कुछ शिफ्ट का पेपर आसान और सरल था ठीक इसी प्रकार सीईटी 12वीं लेवल में भी 24 अक्टूबर को आयोजित दोनों परियों के पेपर कठिन थे तथा तीसरी पारी का पेपर भी अन्य की तुलना में थोड़ा कठिन था। ऐसे में सभी शिफ्ट को बराबर अंग देने के लिए जहां सरल शिफ्ट वाले अभ्यर्थियों के 3 से 7 अंक तक कम किए जा सकते हैं वहीं हार्ड शिफ्ट वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम 3 से 7अंक बढ़ा कर फायदा दिया जा सकता है इसी तरह से यदि सीनियर सेकेंडरी लेवल परीक्षा में भी कुछ शिफ्ट का पेपर हार्ड हुआ तो नॉर्मलाइजेशन किया जा सकता है। 


राजस्थान CET 2024 12th स्तर का नॉर्मलाइजेशन जारी: 

राजस्थान सीईटी 12वीं स्तर सामान्यीकरण लागू होने से 22 से 24 तक की 6 पारियों में लगभग तीन परियों के अभ्यर्थियों को इसका लाभ हो सकता है हार्ड पारी के अभ्यर्थियों को अधिकतम 6 से 8 अंकों तक का फायदा होगा वही आसान तरीके अभ्यर्थियों को नॉर्मलाइजेशन होने पर अधिकतम 4 से 5 अंकों तक का नुकसान हो सकता है 


सीईटी में नॉर्मलाइजेशन होगा या नहीं ?

राजस्थान राज्य की एक से अधिक पारियों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में आवश्यकता अनुसार नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लागू किया जाता है सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा 2022 में सामान्यकरण परीक्षा को लागू किया गया था वही इस बार सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल की कुछ आसान और कुछ हार्ड परियों का मूल्यांकन कर यह प्रक्रिया लागू की जा सकती है। 


सीईटी 12वीं स्तर परीक्षा की कौन सी पारी का पेपर हार्ड था ?


राजस्थान सामान्य पात्रता 12वीं स्तर परीक्षा की 6 पारियों में से तीन परियों के पेपर सबसे हार्ड माने गए हैं जिसमें 22 अक्टूबर 2024 की द्वितीय पारी 23 अक्टूबर 2024 की द्वितीय पारी और 24 अक्टूबर की प्रथम परीक्षा शामिल है राजस्थान सीईटी परीक्षा में इन तीन परियों के पेपर सबसे हार्ड माने गए हैं। 

वही 22 अक्टूबर एवं 23 अक्टूबर की प्रथम पारी और 24 अक्टूबर की द्वितीय पारी को अन्य परियों की तुलना में आसान माना गया है नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया में हार्ड पारी के अभ्यर्थियों को कुछ अंक बढ़ने से फायदा होगा। 


नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया क्या है और कैसे होगी ?

सामान्यीकरण एक सांख्यिकीय प्रक्रिया है जिसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न पारियों के प्रश्न पत्रों की तुलना करके उन्हें समान एवं निरपेक्ष बनाने का प्रयास करना है जब अभ्यर्थी परीक्षा देते हैं तो उन्हें अलग-अलग पारियों में अलग-अलग प्रश्न पत्र दिए जाते हैं जिसका कठिनाई स्तर सामान नहीं होता है ऐसी स्थिति में सामान्यीकरण का एकमात्र उद्देश्य सभी परियों का परीक्षा में प्रदर्शन की सही तुलना करके उनके अंक लगभग बराबर करना होता है।


Rajasthan CET normalization 2024 FAQ'S:

राजस्थान सीईटी परीक्षा 2024-25 में न्यूनतम अंक कितने चाहिए?

राजस्थान सीईटी परीक्षा 2024-25 के लिए न्यूनतम अंकों का निर्धारण 40% किया गया है। अर्थात इसमें अभ्यर्थियों को 300 नंबर में से कम से कम 120 नंबर लाने अनिवार्य हैं।


Rajasthan CET Normalization 2024 Rajasthan CET Normalization 2024 Reviewed by Govt Job news on नवंबर 09, 2024 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं